किस स्पीड में पीछा कर सकता है किंग कोबरा, जानिए क्यों डरना है जरूरी

यदि किसी व्यक्ति ने अपने सामने किंग कोबरा जैसा सांप देख लिया हो तो वो डर के मारे कांप जाता है. ऐसे में कई बार भागने पर हमें महसूस होता है कि वो हमारा पीछा कर रहा है जबकि सच्चाई कुछ और ही होती है.


भारत में किंग कोबरा सबसे लंबे और फुर्तीले सांपों में से एक माने जाते हैं. साथ ही ये दुनिया के सबसे तेज भागने वाले सांपों में से भी एक हैं. यदि इनकी गति की बात करें तो ये 3.3 मीटर प्रति सेकंड की गति से भाग सकते हैं. हालांकि आपको जानकर थोड़ी राहत मिलेगी कि ये कभी इंसान का पीछा नहीं करते हैं.

बल्कि खतरा महसूस होने पर ये भागते हैं. उस समय हमें लग सकता है कि ये पीछा कर रहे हैं. जबकि ऐसा नहीं होता. आपको जानकर हैरानी होगी कि किंग कोबरा ऊंचे-नीचे रास्तों पर भी तेजी से चल लेते हैं. साथ ही वो पेड़ों पर भी तेजी से चढ़ते हैं और पानी में भी गोता लगा लेते हैं.

ऊंचाई पर चढ़ने के मामले में तो ये इंसान तक को पीछे छोड़ देते हैं. हालांकि इतने फुर्तीले होने के बाद भी ये दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले सांप नहीं हैं. वहीं दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले सांप की बात करें तो वो ब्लैक मांबा है. जो अफ्रीका में पाया जाता है. ये धरती पर सबसे तेज चलने वाला सांप है, जो 20 किमी/घंटा की रफ्तार से अपने शिकार का पीछा कर सकता है.

सबसे तेज दौड़ सकने वाला सांप कौनसा है,जो समतल जमीन पर 16 -20 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलता है?

दुनिया में सांप को सबसे खतरनाक जहरीला जानवर माना जाता है. दुनिया में कई सांप की प्रजातियां मौजूद हैं.लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताने वाले हैं, जो सबसे तेज अपने शिकार पर झपटता मारता है.

श‍िकार का सबसे तेज गत‍ि से पीछा करने वाला सांप साइडवाइंडर रैटलस्नेक है. यह लगभग 29 क‍िलोमीटर की रफ्तार से अपने श‍िकार पर झपटता मारता है. इस सांप के चलने का तरीका अनोखा है, इसलि‍ए इसकी स्‍पीड भी काफी तेज होती है. बता दें कि साइडवाइंडर मेक्सिको और अमेरिकी दक्षिण पश्चिम के रेग‍िस्‍तानी इलाकों में पाए जाते हैं.

दूसरे नंबर पर रैट स्‍नेक का नाम आता है. सांप जहरीला तो नहीं होता, लेकिन श‍िकार पर 2.67 मीटर प्रति सेंकेड की रफ्तार से झपट्टा मारता है. इतना ही नहीं जब भी इस सांप को भूख लगती है, तो ये अपने श‍िकार को तुरंत मार डालता है.

तीसरे नंबर पर अमेर‍िका में पाया जाने वाला काटन माउथ आता है. यह सिर्फ 2.97 मीटर प्रति सेंकेड की रफ्तार से श‍िकार तक पहुंच जाता है. कहा जाता है कि ये सांप एक सेकेंड से भी कम समय में छह फीट से अधिक दूरी तय कर सकता है.

चौथे नंबर पर भारत में पाया जाने वाला किंग कोबरा है. किंग कोबरा 3.33 मीटर प्रति सेंकेड की रफ्तार से अपने श‍िकार का पीछा करता है. बता दें कि किंग कोबरा इतना जहरीला होता है कि इसके काटने के बाद अगर इंसान को उच‍ित इलाज ना मिले तो 30 मिनट के अंदर इंसान की मौत हो जाती है

Post a Comment

0 Comments