Mahtari Vandan Yojana 2024: सरकार दे रही सभी महिलाओं को सालाना 12 हज़ार रूपये, यहां से करें आवेदन

 

Mahtari Vandan Yojana 2024: केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रकार के नए-नए योजना का संचालन करती रहती हैं इसी प्रकार से हाल फिलहाल में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विवाहित, तलाकशुदा और विधवा महिलाओं के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है इस योजना का नाम है- महतारी वंदन योजना। इस योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में ₹1000 की आर्थिक सहायता राशि सीधे ट्रांसफर की जाती है। यानी कि पूरे साल में महिलाओं को₹12000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।

अगर आप महतारी महतारी वंदन योजना का लाभ लेना चाहते हैं और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको महतारी मंदिर योजना क्या है, महतारी वंदन योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरे विस्तार पूर्व के जानकारी देने वाले हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में शुरू से लेकर अंत तक बनें रहे।

Kanya Utthan Yojana: सरकार दे रही है 50 हजार, यहां भरें आवेदन फार्म

महतारी वंदन योजना के लाभ

  • छत्तीसगढ़ राज्य सरकार विष्णु देव साय के द्वारा महतारी वंदन योजना का संचालन किया जा रहा है।
  • महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महिलाओं को ₹1000 की धनराशि हर महीने दी जाएगी
  • यह धनराशि महिलाओं के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
  • विवाहित, तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • महिलाओं के बैंक खाते में सालाना 12000 की धनराशि भेजी जाएगी

महतारी वंदन योजना हेतु पात्रता

  • महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है
  • विवाहित, तलाकशुदा, विधवा महिलाएं महतारी वंदन योजना के पात्र माने जाएंगे।
  • महिला की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए
  • आवेदक महिला की परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए
  • सभी महिलाओं के बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिक हुआ होना चाहिए

महतारी वंदन योजना हेतु जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पति का आधार कार्ड
  • पति का पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • विधवा है तो ( पति का मृत्यु प्रमाण पत्र)

महतारी वंदन योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • Mahtari Vandana Yojana में ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए महिला को सबसे पहले अपने पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, यह महिला एवं बाल विकास केंद्र के ऑफिस में जाना होगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • महतारी वंदन योजना के आवेदन फॉर्म में ध्यानपूर्वक पूछी गई जानकारी को भरना होगा।
  • योजना से जुड़े सभी दस्तावेज शपथ पत्र के साथ आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होंगे।
  • आवेदन फॉर्म को संबंधित कार्यालय में जाकर जमा कर देना होगा और वहां से रसीद ले लेनी होगी।
  • इस प्रकार महिलाएं महतारी वंदन योजना में ऑफलाइन अप्लाई कर सकती हैं।

महतारी वंदन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • Mahtari Vandana Yojana में अप्लाई करने के लिए आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर आपको होम पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति का ऑप्शन मिलेगा।
  • उस पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने महतारी वंदन योजना का आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • आवेदन फार्म में कुछ जानकारी आपसे मांगी जाएगी जिसको आपको ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • फॉर्म को भरने के बाद आपको शपथ पत्र ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • फॉर्म एवं शपथ पत्र भरने के बाद योजना के जरूरी दस्तावेज, आवेदन फॉर्म एवं शपथ पत्र को स्कैन करके अपलोड कर देना होंगे।

Post a Comment

1 Comments