गर्मियों में शुरू करें 20 बेस्ट बिजनेस | Best 20 Business For Summer |

 

गर्मियों में शुरू करें 20 बेस्ट बिजनेस| Best 20 Business For Summer|

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिर से हमारे इस आर्टिकल पर, दोस्तों गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है और बिजनेस के नजरिए से देखें तो गर्मियों का मौसम बहुत ही खास होता है| क्योंकि इस मौसम में बहुत छोटे छोटे बिजनेस शुरू किए जा सकते हैं जिनको शुरू करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है| और इस मौसम मैं जो भी बिजनेस शुरू किए जाते हैं उनसे तुरंत मुनाफा लिया जा सकता है|

यदि दोस्तों आप भी बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह मौसम बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत ही अच्छा है| तो दोस्तों इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए 20 चुनिंदा बिजनेस लेकर आए हैं जिसे आप अपने एरिया में शुरू करके इनसे अच्छा खासा प्रॉफिट ले सकते हैं|


• सोडा का बिजनेस
• स्कार्फ, रुमाल और सनग्लासेस का बिजनेस
• कूलर रिपेयरिंग एंड सेल्स सर्विस
• वाटर एटीएम मशीन
• आइसक्रीम पार्लर
• गन्ना जूस सेंटर
• मिनरल वाटर सप्लायर
• Ac रिपेयरिंग एंड सेल्स सर्विस
• फ्रूट जूस कॉर्नर
• फ्रिज रिपेयरिंग एंड सेल्स सर्विस
• समर क्लासेस
• छाते का बिजनेस
• लस्सी का बिजनेस
• कॉटन कपड़े का बिजनेस
• नारियल पानी का बिजनेस
• मैंगो जूस का बिजनेस
• स्विमिंग पूल का बिजनेस
• जलजीरा और लेमन जूस का बिजनेस
• मिट्टी के मटके का बिजनेस
• Ice गोला का बिजनेस

1. सोडा का बिजनेस - दोस्तों गर्मी के दिनों में जब लोग घर से बाहर निकलते हैं तो उन्हें बहुत ज्यादा प्यास लगती है|चाहे वह कार से निकले, बाइक से निकले, या पैदल निकले, उन्हें बहुत अधिक प्यास लगती है गर्मी के सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस सोडा का बिजनेस है| सोडा बिजनेस को आप बहुत कम लागत में केवल ₹8000 में शुरू कर सकते हैं| 

बिजनेस की शुरुआत में आपको 2500 का सोडा मेकर और 3500 का कार्बन डाइऑक्साइड सिलेंडर खरीदने की जरूरत है| इनके अलावा आपको सोडा फ्लेवर खरीदने की जरूरत होगी| 

एक गिलास सोडा तैयार करने में आपको लगभग 2 रुपए का खर्च आएगा इसे आप लगभग ₹10 में आसानी से बेच सकते हैं|अर्थात प्रति क्लास आप ₹8 का प्रॉफिट ले सकते हैं अगर आप 1 दिन में सौ से दो सौ गिलास सोडा बेचते हैं तो 1000 से 2000 तक कमाई कर सकते हैं|

2. स्कार्फ, रुमाल और सनग्लासेस का बिजनेस -दोस्तों गर्मी के दिनों में स्कार्फ,रुमाल का बहुत ही ज्यादा प्रयोग होता है| जब भी कोई घर से बाहर निकलता है तो वह अपने साथ स्कार्फ,रुमाल और सन ग्लासेस का उपयोग करता है|

ऐसे में आप इन्हें होलसेल बाजार से खरीद सकते हैं किसी भी क्राउड एरिया, मार्केटप्लेस, दुकान या ठेला लगाकर इसकी बिजनेस कर सकते हैं और अच्छी आमदनी ले सकते हैं|आप इस बिजनेस को 20 से 30000 में शुरू कर सकते हैं और आप इससे प्रतिदिन 2 से 3000 तक कमाई कर सकते हैं|

3. कूलर रिपेयरिंग एंड सेल्स सर्विस - दोस्तों आप सभी जानते हैं गर्मियों में ठंडी हवा के बिना कोई भी नहीं रह सकता है|ऐसे में जिनके पास कूलर है वह कूलर का रिपेयरिंग गर्मी के शुरुआत के दिनों में कराते हैं|जिनके पास कूलर नहीं है वे कूलर खरीदते हैं ऐसे में आप कूलर रिपेयरिंग और सेल्स सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छी आमदनी ले सकते हैं|

कूलर बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को कम से कम ₹100000 की जरूरत होगी बाद में आप इस बिजनेस को घर से ही शुरु कर सकते हैं|लेकिन अगर दोस्तों आपका बजट अच्छा है तो आप इसे दुकान से भी शुरू कर सकते हैं कूलर बिजनेस से आप महीने के 20 से 30000 तक कमा सकते हैं|

4. वाटर एटीएम मशीन- दोस्तों जैसे बैंक विभिन्न जगहों में एटीएम लगवा कर पैसे प्रदान करता है उसी प्रकार आप शहर के विभिन्न जगहों में वाटर एटीएम मशीन लगाकर शुद्ध जल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं|गर्मियों के साथ साथ सभी मौसम में यह बिजनेस बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है|

वाटर एटीएम मशीन बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल या विभिन्न मार्केट प्लेस में लगवाते हैं तो इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं| वर्तमान में विभिन्न प्रकार के वाटर मशीन मार्केट में उपलब्ध है आप अपने बजट के अनुसार इस को खरीद कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं|

5. आइसक्रीम पार्लर - आइसक्रीम की डिमांड वैसे 12 महीना रहता है लेकिन गर्मी के दिनों में इसकी बहुत अधिक बिक्री होती है|जिसके कारण यहां गर्मियों के लिए बहुत ही फायदेमंद बिजनेस होता है|आइसक्रीम के बिजनेस को आप विभिन्न प्रकार से कर सकते हैं जैसे ठेला लगाकर, दुकान लगाकर या किसी भी दुकान से अटैच करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं|

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक आइसक्रीम मशीन की जरूरत होगी जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार 20 से 50 हजार तक आसानी से खरीद सकते हैं|इससे आपको प्रतिदिन 2000 की कमाई हो सकती है|

6. गन्ना जूस सेंटर - दोस्तों गर्मी के दिनों में गन्ना जूस क डिमांड बहुत ही ज्यादा होता है|गन्ना रस पीने से शरीर को ठंडक मिलती है साथ ही गर्मियों में यह बहुत ही फायदे जनक है|गन्ना जूस के बिजनेस को आप ठेला लगाकर, दुकान लगाकर इस बिजनेस को शुरुआत कर सकते हैं|

इस बिजनेस को शुरुआत करने के लिए आपको 30 से 40,000 की जरूरत होगी| कोई भी चौक चौराहे या मार्केट प्लेस में सबसे अच्छी जगह है जहां पर आप गन्ने जूस की मशीन लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं|

7. मिनरल वाटर सप्लायर - गर्मियों के दिनों में होने वाली शादी पार्टी एवं विभिन्न कार्यक्रम में पानी की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है|इनके अलावा शहरी इलाकों के छोटे-बड़े दुकानों, ऑफिसों में, कॉलोनी में पानी की किल्लत होती है|ऐसे में आप मिनरल वाटर की बिजनेस को शुरू करते हैं तो बहुत अच्छे प्रॉफिट आप ले सकते हैं| 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए साथ ही आपको एक वाटर एटीएम मशीन की आवश्यकता होगी|जो आपको मार्केट में 50000 से 100000 तक रुपए में आसानी से मिल जाएगी| अगर आप बिजनेस को घर में शुरू करते हैं तो महीने के 30 से 40,000 तक कमाई कर सकते हैं|

8. Ac रिपेयरिंग एंड सेल्स सर्विस- आज बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे कस्बों में एसी का उपयोग करते हैं| इसके चलते एसी रिपेयरिंग एंड सेल्स सर्विस का बिजनेस फल-फूल रहा है| दोस्तों भविष्य में इस बिजनेस की डिमांड बहुत अधिक बढ़ने वाली है|ऐसे में यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो इनसे बहुत अच्छा प्रॉफिट लें सकते हैं|

गर्मियों के दिनो में ऐसी खरीदने वाले और रिपेयरिंग करने वालों की संख्या बहुत अधिक बढ़ जाती है|अगर आप ऐसी बेचने के साथ-साथ रिपेयरिंग का भी काम करोगे तो अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं|इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 5 से 10 लाख की आवश्यकता होगी|आप इस बिजनेस को शुरू करके प्रतिमाह 50 से 6000 तक आमदनी ले सकते हैं|

9. फ्रूट जूस कॉर्नर- दोस्तों फलों के जूस का बिजनेस गर्मियों में बहुत ही अच्छा रहता है|इस बिजनेस को रोड के किनारे या मार्केट प्लेस में शुरू कर के अच्छे आमदनी लिया जा सकता है|इस बिजनेस में आप कस्टमर को उनके मनपसंद जूस पिला सकते हैं|

दोस्तों गर्मी के दिनों में प्रोटीन और विटामिंस की बहुत ज्यादा जरूरत होती है| फ्रूट जूस कॉर्नर बिजनेस को शुरू करने के लिए एक जूसर मशीन की आवश्यकता होती है जो मार्केट में 20 से 30 हजार में मिल जाएगी| यह बहुत ही शानदार बिजनेस आइडिया है इस बिजनेस को आप कस्बा या शहर में खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं|

10. फ्रिज रिपेयरिंग एंड सेल्स सर्विस- दोस्तों गर्मी के दिनों में फ्रिज की बहुत अधिक आवश्यकता होती है| जिनके पास फ्रीज है गर्मी में फ्रीज का रिपेयरिंग करवाते हैं और जिनके पास नहीं है वह नए फ्रिज खरीदते हैं|

फ्रिज के अंदर खाने के कई चीजों को रखा जाता है इसलिए फ्रिजफ्रिज की डिमांड गर्मियों में बहुत अधिक होती है| ऐसे में आप गर्मी के दिनों में फ्रिज का बिजनेस शुरू कर सकते हैं फ्रिज रिपेयरिंग एंड सेल्स सर्विस का बिजनेस 40 से 500000 में शुरू कर सकते हैं|

11. समर क्लासेस- दोस्तों गर्मी के दिनों में समर क्लासेस जोरों शोरों से चलता है|बहुत से ऐसे लोग हैं जो गर्मी के दिनों में समर क्लासेस खोजते रहते हैं ऐसे में आप समर क्लासेस खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं|

समर क्लासेस में आप अपने इंटरेस्ट और नॉलेज के हिसाब से काम शुरू कर सकते हैं जैसे की पेंटिंग क्लास, डांसिंग क्लास, सिंगिंग क्लास और आर्ट एंड क्राफ्ट इत्यादि क्लासेस खोलकर समर सीजन में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं|

12. छाते का बिजनेस- दोस्तों गर्मी के दिनों में छाते का बिजनेस बहुत ही अच्छा है|दोस्तों गर्मी के दिनों में आप छाते का बिजनेस करके बहुत अच्छा कमा सकते हैं क्योंकि बहुत से लोग घर से बाहर निकलते समय या मार्केट जाते समय छाते का उपयोग करते हैं|

जिसके चलते गर्मी के दिनों में छाती की डिमांड बहुत होती है यह कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किए जाने वाला यूनीक बिजनेस है इस बिजनेस को 30000 से 50000 में शुरू कर सकते हैं|

13. लस्सी का बिजनेस- दोस्तों लस्सी और छाछ गर्मियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है जिसके चलते इसकी गर्मियों में बहुत अधिक डिमांड होती है|यह हमारे शरीर को ठंडक रखती है और शरीर को मजबूत बनाती है|

यह गर्मी में चलने वाला बिजनेस में से एक है आप लस्सी और छाछ बनाकर इस बिजनेस को शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते हैं| इस बिजनेस को आप मार्केट में ठेला के रूप में और अधिक बजट में दुकान या फ्रेंचाइजी के रूप में भी कर सकते हैं|

14. कॉटन कपड़े का बिजनेस- दोस्तों आप सभी जानते हैं कि मोटा और गहरा रंग का कपड़ा पहनना बहुत अधिक मुश्किल होता है क्योंकि इसको पहनने से गर्मी और पसीने बहुत आता है|

जिसके चलते लोग कॉटन का कपड़ा पहनना पसंद करते हैं ऐसे में आप कॉटन कपड़े को होलसेल मार्केट से खरीद कर अपने एरिया में बिजनेस शुरू कर सकते हैं तो इससे अच्छी आमदनी ले सकते हैं|

15. नारियल पानी का बिजनेस- नारियल पानी गर्मी के दिनों में हमारे शरीर के लिए लाभदायक होती है| इसे पीने से हमारे शरीर को ठंडक मिलती है और पानी की कमी दूर होती है| नारियल पानी के अंदर विटामिन बी ,आयोडीन, मैग्नीज, सल्फर इत्यादि बहुत अधिक मात्रा में होती है जो गर्मियों में स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होती है| 

जिसके चलते लोग अक्सर गर्मी के दिनों में नारियल का पानी पीना पसंद करते हैं| यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो बहुत ही अच्छा मुनाफा ले सकते हैं| आप अपने बजट के अनुसार 20,000 से 30,000 में शुरू कर सकते हैं|

16. मैंगो जूस का बिजनेस- दोस्तों आप सभी जानते हैं मैंगो जूस को हर उम्र के लोग पीना पसंद करते हैं | ठंडे-ठंडे मैंगो जूस का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है मैंगो जूस गर्मी के दिनों में चलने वाला सबसे ज्यादा सिलेबस बिजनेस है|

इनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं मैंगो जूस की बिजनेस को शुरू करने के लिए एक जूसर मशीन की आवश्यकता होती है| मार्केट में बहुत से वैरायटी के मशीन उपलब्ध है आप अपने बजट के अनुसार जूसर मशीन को खरीद कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं|

17. स्विमिंग पूल का बिजनेस- गर्मी के दिनों में स्विमिंग पूल और वाटर पार्क का बिजनेस बहुत ही अच्छा रहता है| हालांकि इस बिजनेस में बजट बहुत ही ज्यादा होता है लेकिन उतनी ही अधिक इसमें कमाई होती है| 

गर्मी के दिनों में ज्यादातर लोगों को ठंडे पानी में स्विमिंग करना पसंद रहता है ऐसे में आप अपने शहर में स्विमिंग पूल बनाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं| और इससे अच्छी आमदनी ले सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को जमीन के साथ साथ क्लॉस से 15 लाख तक इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है|

18. जलजीरा और लेमन जूस का बिजनेस- दोस्तों लेमन यानि नींबू के रस को कौन नहीं जानता नींबू का रस गर्मियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है| दोस्तों वैसे लेमन जूस का बिजनेस हमेशा चलने वाला बिजनेस है लेमन जूस पीने से हमारे शरीर की थकान और गर्मी दूर होती है|आप भी लेमन जूस का बिजनेस शुरू करके अच्छी आमदनी ले सकते है|
 
19. मिट्टी के मटके का बिजनेस- दोस्तों आज की मॉडर्न युग में बहुत से ऐसे लोग मिल जाते हैं जो नेचुरल तरीके से खाना पीना पसंद करते हैं| ऐसे में फ्रिज का पानी पीना पसंद नहीं करते वह मटके का पानी पीना पसंद करते हैं| ऐसे में आप गर्मी के सीजन में इस बिजनेस को शुरू करके मोटी कमाई कर सकते हैं|

20. आइस गोला बिजनेस- यदि आप गर्मी के दिन में बहुत ही कम पैसे में प्रॉफिटेबल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो बर्फ का गोला या बस का कुल्फी बहुत ही अच्छा बिजनेस है| गर्मी के दिनों में लोग गर्मी से इतने परेशान रहते हैं के चलते रास्ते में चलते वक्त भी ठंडा चीज खाने को मन करता है|

ऐसे में आप यह बिजनेस शुरू करते हैं तो लोग आपके पास रुक कर बर्फ का गोला खा कर आगे जाएंगे इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको केवल 10 हजार से 20 हजार तक की जरूरत है|

Post a Comment

0 Comments